ALERT: बिस्किट के शौकीन हैं तो संभल जाएं, पहले देखें यह वीडियो
Nov 23, 2020, 13:29 PM IST
बैतूल: बिस्किट लोगों के खान-पान का एक अहम हिस्सा है. बच्चों से लेकर बड़े सभी बिस्किट के शौकीन रहते हैं. लेकिन बैतूल में एक बिस्किट पैकेट में से कीड़े निकले हैं. जबकि यह बिस्किट बड़ी कंपनी का बताया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी बिस्किट खाते हैं तो जरा उसे देखकर और संभलकर खाए.