MP Election 2023: MP विधानसभा चुनाव के लिए ये है BJP का बड़ा प्लान, जानें सभी 3 स्टेप्स!
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी जीत पक्की करने के लिए BJP ने बड़ा प्लान बनाया है. गुरुवार को पहली लिस्ट जारी होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि BJP ने चुनाव जीतने के लिए त्रिस्तरीय चुनावी रणनीति बनाई है. पहले स्टेप में ऐसी विधानसभा सीट्स पर फोकस किया गया है जहां वर्तमान में बीजेपी के विधायक नहीं हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि उम्मीदवारों को तैयारी करने के लिए ज्यादा वक्त मिल सके. दूसरे चरण में पार्टी ऐसी सीट्स पर फोकस करेगी जहां एक नहीं बल्कि 2 या 3 दावेदार हैं. इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में उन उम्मीदवारों की घोषणा होगी, जिन सीटों पर लंबे समय से BJP का कब्जा है.