MP Chunav 2023: खौफ की सियासत..? तो क्या अब ऐसे जीतेगी BJP; वायरल हुआ कृष्णा गौर का वीडियो
Krishna Gaur Video Viral: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी डर की सियासत कर रही है. भोपाल के गोविंदपुरा से वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का विडियो सामने आया है. इसमें वो लोगों को कांग्रेस का खौफ दिखा रही हैं. कृष्णा गौर ने कहा की यदि कांग्रेस सत्ता में आ गयी तो करवा चौथ, नवदुर्गा, दीवाली नहीं मना पाओगे. ये वीडियो गौर के चुनाव प्रचार के दौरान का है.