VIDEO: ताम्रध्वज साहू से हुआ BJP प्रत्याशी का सामना, तो दिखा दिलचस्प नजारा, इस तरह मांगा आशीर्वाद
Chhattisgarh News: आगामी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के महासमुंद में BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच का दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मंगलवार को नामांकन के तीसरे दिन महासमुंद से BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों का आमना-सामना हुआ. BJP ने इस सीट से रूप कुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने सीनियर लीडर ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. जब दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने आए तो BJP प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू के पैर छू कर आशिर्वाद लिया. आशीर्वाद लेने पर रूप कुमारी ने कहा कि ये भाजपा की संस्कृति है, हम बड़ों का आशिर्वाद लेते हैं. इस पर वहीं ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अच्छी प्रथा है, ये होना चाहिए. देखें वीडियो-