Video: कांग्रेस से BJP में आए पूर्व विधायक का मंच से कबूलनामा, हां-बिका हुआ हूं
Oct 10, 2020, 17:50 PM IST
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने मंच से कबूल किया कि वह बिके हैं. अपने भाषण में ख़ुद के विकने की बात कहने के बाद सुरेश राठखेड़ा यह भी कह देते हैं कि वह जनता के लिए भी बिके हैं. देखिए उन्होंने जनता के सामने क्या कहा?