Chhattisgarh News : BJP के स्थापना दिवस को लेकर बोले CM Baghel, कहा- बीजेपी अपने सिद्धांतों से आज भटक गई है`
Apr 06, 2023, 16:44 PM IST
आज भारत में बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसी बीच BJP के स्थापना दिवस को लेकर छत्तिसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल ने BJP पर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि CM भूपेश बघेल ने कहा है कि 'BJP अपने सिद्धांतों से आज भटक गई है' . साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वाजपेयी और आडवाणी जी के सिद्धांतों पार्टी अलग हुई. आडवाणी जी पार्टी को आगे ले जाना चाहते थे. आज इस बात को बीजेपी नेता भी मानते है. इससे से ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.