Viral Video: विधायक बनते ही नेता के ललकार, बोले- कांग्रेसियों को नानी दादी फिर याद आएगी...
Viral Video: रविवार को मतगणना स्थल के बाहर शाजापुर विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी. मतगणना स्थल के बाहर शहरी हाईवे पर पथराव शुरू हो गया और एक भाजपा कार्यकर्ता की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की थी. इस मामले को लेकर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अरुण भीमावद ने स्थानीय आजाद चौक में विजयी जुलूस की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों को ललकारा और कहा सून लो कांग्रेस के नेताओं मेरे कार्यकर्ता कमल अमृत पर हाथ उठाया है, मैं उन हाथों को ढूंढ रहा हूं.