द केरल स्टोरी` को लेकर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, देखें क्या कहा?
May 09, 2023, 13:58 PM IST
फिल्म 'द केरल स्टोरी' लगातार विवादों में घिरी हुई है. फिल्म ने 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. दूसरी तरफ धर्म परिवर्तन से जुड़ी इस फिल्म को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश BJP की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसको लेकर बयान दिया है. कहा कि 'द केरल स्टोरी' में सच्चाई दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद केवल केरल में ही नहीं हो रहा है बल्कि भोपाल में भी लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद के बहाने अत्याचार और कुकर्म हो रहे हैं.