MP Politics: BJP सांसद का वीडियो हुआ वायरल, बोले- भाजपा ने गरीबों का कोई भला नहीं किया
Apr 16, 2023, 12:34 PM IST
MP Guman Singh Damor Viral Video: झाबुआ-रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (BJP Ratlam MP Viral Video) हो रहा है. बता दें कि मंच से सांसद गुमान सिंह डामोर कहते हैं कि कौन सरकार है, जिसने आज तक गरीबों का कोई भला नहीं किया, वह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार. अब सांसद के वायरल वीडियो पर कोंग्रेस चुटकी लेती हुए कहा एजुकेटेड सांसद हैं गलती नही कर सकते, उनके मुह पर सच्चायी आ गयी, इधर बीजेपी सांसद बोले शड्यंत्र पूर्वक वीडियो में काटछांट की गई है में इसकी जांच करवाऊंगा.