MP: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का एमपी दौरा जारी, आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना का करेंगे दौरा
Jun 04, 2023, 10:11 AM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना का दौरा करेंगे। बीजेपी के विशेष संपर्क अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करेंगे। मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रबुद्धजनों से करेंगे संपर्क, हर क्षेत्र में प्रबुद्ध जनों को बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश होगी। बीजेपी इस अभियान के जरिये 5 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।