कमलनाथ पर BJP का तंज, बोले- SIT ढूंढ़ रही, वो मरीन ड्राइव चले गए
Jun 05, 2021, 22:20 PM IST
पेनड्राइव पर बयान देकर कमलनाथ बुरे फंस गए हैं. बीजेपी रोजाना उनपर तंज कस रही है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ को पेनड्राइव के लिए एसआईटी ढूंढ़ रही है, पेनड्राइव देने की जगह वो पता नही कहां मरीन ड्राइव चले गए. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से नेगेटिव हो गई है कांग्रेस और अवसाद की ओर बढ़ रही है.