MP Election News: BJP की टिकट पर कलह..! मंत्री का ऐसा हुआ विरोध, सिलावट लौटे उल्टे पैर
MP Election News: मध्य प्रदेश में बीजेपी की टिकट बटवारे के बाद कलह जारी है. सांवेर में मंत्री तुलसी सिलावट का जोरदार विरोध हुआ जिस कारण उन्हें पार्टी ऑफिस से उल्टे पैर लौटना पड़ा. यहां देपालपुर बीजेपी उम्मीदवार मनोज पटेल का विरोध जारी है. इसी का प्रदर्शन करने के लिए सांवेर दफ्तर में राजेंद्र चौधरी के समर्थक पहुंचे थे. उन्होंने तुलसी सिलावट का घेर लिया. जिस कारण उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा.