कौन हैं बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी नमृता सिंह? जिन्होंने 100 गाड़ियों के काफिले के साथ किया नामांकन
Jun 17, 2022, 14:44 PM IST
बीजेपी की महिला पार्षद प्रत्याशी नम्रता सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और 100 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची. जिसके बाद पार्षद के पद के लिए नामांकन करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नम्रता सिंह रसूख वाले परिवार से नाता रखती हैं. इससे पहले भी उन्होंने पार्षद का चुनाव जीता था. नम्रता सिंह ने लाव लश्कर के साथ सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 25 की महिला प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.