ब्लैक किंग कोबरा ने अजगर पर किया हमला, देखिए फिर क्या हुआ Video
Jan 07, 2023, 09:22 AM IST
दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा (King Cobra) है, वहीं अजगर (Python) अपनी ताकत से शिकार को मारता है. लेकिन क्या हो अगर ये दोनों आमने सामने आ जाए? दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक किंग कोबरा सांप अजगर के सामने आ जाता है. और फिर उसपर हमला कर देता है. देखिए video