किंग कोबरा ने फाड़ा इतना बड़ा मुंह, देखकर चकरा गईं आंखे, देखिए Viral Video
Dec 30, 2022, 12:47 PM IST
Cobra Sleeping Funny Video: इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर सापों को लेकर पापुलर हैंडल स्नेक वर्ल्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि काला किंग कोबरा उबासी (sleeping kobra) ले रहा है. उसनींद में किंग कोबरा का ये वीडियो काफी वायरल (Animal Video) हो रहा है. जम्हाई में उसने इतना बड़ा मुंह फाड़ा (sanp ne pahada munh) की उसे देख लोगों की आंखे फटी रह गईं.