Explosion in Morena: पटाखा गोदाम में ब्लास्ट, धराशाई मकान में दबे कई लोग
Oct 20, 2022, 13:22 PM IST
मुरैना के बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर करीब 11 बजे अचानक एक मकान में विस्फोट हो गया. इससे मकान ढह गया. विस्फोट व मकान ढहने मलबे में कई लोग दब गए हैं. ब्लास्ट पटाखा गोदाम में हुआ है. इसमें कई लोगों के मौत की आशंका जताई जा रहा है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य चल रहा है.