Car Burning Video: आग की चपेट में आई कार, मिनटों में जल गई BMW
Dec 28, 2023, 11:19 AM IST
Car Burning Video: हैदराबाद में एक खड़ी कार में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार मिनटों में जल गई. सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. ANI ने अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है. ये कार BMW बताई जा रही है. आप भी देखे ये वीडियो...