Indore: किन्नर से संबंध बनाना चाहता था आरोपी, न माना तो दो टुकड़ों में काट दी बॉडी
Aug 31, 2022, 18:56 PM IST
एक युवक की फेसबुक पर किन्नर से दोस्ती हुई तो एक दिन घर पर बुलाकर संबंध बनाने चाहे. मना करने पर युवक ने न सिर्फ उसकी हत्या कर दी, बल्कि बॉडी को दो टुकड़ों में काटकर आधा हिस्सा सड़क पर फेंका और आधा हिस्सा अपने घर में ही रख लिया. अपराध की ये दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है.