कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को बोलेरो ने उड़ाया, 20 फीट तक घसीटते हुए छात्राओं को रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को बोलेरो ने उड़ा दिया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि छात्राएं साइकिल से जा रही हैं। बोलेरो ड्राइवर सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा को उड़ाता है। छात्रा गाड़ी की बोनेट पर गिर जाती है। बोलेरो का ड्राइवर उसे 20 फीट तक घसीटते हुए आगे चल रही छात्राओं को भी रौंदते हुए निकल जाता है।