Ujjain: परंपरागत वेशभूषा में `महाकाल` के दरबार में पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan,देखें वीडियो
May 31, 2023, 10:35 AM IST
Mahakal Mandir: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बुधवार सुबह उज्जैन (Ujjain) स्थित भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए. सारा ने भस्म आरती (Bhasm Aarti) और भोग आरती (Bhog Aarti) में भी शामिल हुईं. इस दौरान सारा अली खान ने दो घंटे का वक्त महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बिताया. बता दें कि सारा अली खान भस्म आरती में परंपरागत वेशभूषा में पहुंची. उन्होंने भगवान महाकाल का जलाभिषेक भी किया . और साथ ही नंदीहाल में बैठकर 'ओम नमः शिवाय' का जप किया. देखें वीडियो.