Malaika Arora Spotted: Bollywood की फिटनेस क्वीन Malaika Arora दिवा योगा के बाहर हुईं स्पॉट, Different लुक में आईं नजर
Apr 05, 2023, 18:08 PM IST
Malaika Arora Spotted: Bollywood की फिटनेस क्वीन Malaika Arora को दिवा योगा के बाहर स्पॉट किया गया. बता दें कि हाल ही में मलाइका के कंधे पर चोट भी लगी थी, इसके बावजूद वे रोजाना अपनी Yoga Classes जा रही है. मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन योगा के वीडियो शेयर करती रहती हैं. देखें वीडियो.