Arun Bali Passes Away: अपनी आखिरी फिल्म `गुडबाय` के रिलीज के दिन ही अलविदा कह गए अरुण बाली
Oct 07, 2022, 13:33 PM IST
टेलीविजन और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अरुण बाली आज आज इस दुनिया को अलविदा कह गए 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली बता दें कि आज ही उनकी आखिरी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई और आज ही वो हम सभी को इस दुनिया से अलविदा कह गए दरअसल अरुण बाली मियासथीनिया ग्रेविस नाम की इस बिहारी से जूझ रहे थे, इस बीमारी से मरीज़ के मांसपेशियों में कमजोरी और थकावट महसूस होती लेकिन एक्टर जिंदगी से जंग हार गए और हम सभी को रुला के चले गए. आइए जानते हैं अब तक उन्होंने कितनी फिल्में की है...