डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान ही क्यों है सेलिब्रिटीज की पहली पसंद, जानिए इस वीडियो में
Feb 07, 2023, 20:11 PM IST
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, celebrities डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान को चुन रहे हैं. भई आखिर ऐसा क्या है राजस्थान में, कि Vicky Kaushal-Katrina Kaif, Priyanka Chopra-Nick Jonas, Neil Nitin Mukesh, Katy Perry, Liz Hurley और अब Kiara Advani और Sidharth Malhotra, सभी ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत न्यू चैप्टर की शुरुआत राजस्थान से की चलिए हम बताते हैं.VIDEO