किन्नरों ने भरे बाजार युवक की कर दी धुनाई, जान बचा कर भागा पीड़ित
Oct 29, 2022, 13:43 PM IST
Satna Crime News: सतना के मैहर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब किन्नरों के एक गैंग ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी युवक को बचाने नहीं आए. बताया जा रहा है कि किन्नरों की एक गैंग इन दिनों इलाहाबाद से मैहर में आकर रुकी है. किन्नरों की टोली जब स्टेशन जा रही थी तभी किसी बात को लेकर युवक और किन्नरों में विवाद हो गया. इसके बाद किन्नरों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. पिटने वाला युवक किसी तरह जान बचा कर भागा. पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट तक नहीं की.