`मुर्गा मोबाइल` गाने पर लड़के का गजब डांस, लोगों ने बताया देशी माइकल जैक्सन
Jun 28, 2022, 19:22 PM IST
भोजपुरी मस्ती नाम के चैनल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक लड़का 'मुर्गा मोबाइल' गाने पर जोरदार डांस कर रहा है. उसके स्टेप्स को देखकर कुछ लोग हंसी के मारे पागल हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उसे देशी माइकल जैक्सन बता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर डांस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.