लड़के ने लहंगा चोड़ी पहनकर किया बेली डांस, मशहूर गाने झल्ला वल्लाह दिखाए जबरदस्त मूव्स
May 05, 2023, 16:11 PM IST
Boy Belly Dance: सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए आजकल कुछ भी किया जा रहा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक लड़का लहंगा पहनकर श्रेया घोषाल के मशहूर गाने झल्ला वल्लाह पर बेली डांस कर रहा है. लड़के के डांस मूव्स की तुलना लोग नोरा फतेही के डांस से कर रहे हैं. आप भी देखें लड़के का धमाकेदार डांस.