स्टेज पर लड़के के बेली मूव्स ने नोरा को छोड़ा पीछे, वीडियो देख यूजर ने कर डाला ऐसा कमेंट!
Nov 27, 2022, 16:57 PM IST
Boy belly dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक धुआंधार बेली डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि हर किसी को हैरान कर रहा है, ये सोचने पर कि क्या कोई लड़का इतना एनर्जेटिक बेली डांस कर सकता है. आप भी देख सकते है, कि किस तरह एक लड़का स्टेज पर लड़कियो की ड्रेस पहन नोरा से भी शानदार बेली डांस कर रहा है. लड़के का हिल्स में डांस क्रेज देख यूजर्स भी इसके फैन हो गये है. लड़के का दमदार बेली डांस देख एक यूजर ने कहा 'मै हो गया फैन' आप भी देखिए अब तक का सबसे धमाकेदार बेली डांस वीडियो...