बरसो रे मेघा गाने पर लड़के का धमाल, लहंगा पहनकर किया गजब का डांस
Jun 14, 2022, 19:43 PM IST
इंस्टाग्राम पर @ jainil_dreamtodance ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लड़का लहंगा पहनकर डांस कर रहा है. ऐश्वर्या राय के गाने बरसो रे मेघा गाने पर लहंगा पहने इस लड़के का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. उसके डांस स्टेप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.