एडवेंचर के चक्कर में ब्रेकअप! लड़के ने गर्लफ्रेंड को दिया पहाड़ से धक्का फिर... VIDEO में देखें पूरा सीन
Aug 09, 2022, 18:58 PM IST
बंजी जंपिग के लिए गए एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया में दोबारा से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंजी जंपिग के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से धक्का देता है, लेकिन गर्लफ्रेंड सैकड़ों फीट ऊंचे पहाड़ से जंप लगाने के बाद जब लड़की हवा में होती है, तो वो चीखकर ब्रेकअप का ऐलान कर देती है. बंजी जंपिंग के एडवेंचर के चक्कर में कपल का ब्रेकअप हो गया.