देसी छोरों ने `गोरी नाचे` पर डांस कर मचाया गदर, व्यूज ने उड़ाई नींद
Oct 27, 2022, 14:00 PM IST
Boys dance: आये दिन सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ तो बहुत ही दिलचस्प होते हैं. आप यही वीडियो देख लीजिए कि किस तरह दो लड़के हरियाणवी गाने पर जबरदस्त कमर मटकाते नजर आ रहे है. 'गोरी नाचे'पर इनता शानदार डांस देख सपना चौधरी भी फैन हो गयी. छोरो का देसी डांस देख यूजर्स भी वाह-वाही करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो धमाल मचा रहा है, आप भी देखिए शानदार viral dance video