पुल पर लड़कों के `लाड पिया` डांस मूव्स देख जनता हुई फैन, वीडियो हुआ viral
Nov 20, 2022, 10:55 AM IST
Boys haryanvi dance: आए दिन सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ तो बहुत ही इंटरेस्टिंग होते हैं. आप यह वीडियो देख लीजिए कि किस तरह दो लड़के हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स करते नजर आ रहे है. 'लाड पिया के' पर इनता शानदार डांस देख जनता भी फैन हो गयी. छोरो का देसी डांस देख यूजर्स भी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो धमाल मचा रहा है, आप भी देखिए शानदार viral dance video