रेलवे स्टेशन पर लड़कों के हरियाणवी डांस ने मचाया बवंडर, व्यूज ने छीना चैन!
Nov 09, 2022, 22:00 PM IST
Boys haryanvi dance: आये दिन सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ तो बहुत ही दिलचस्प होते हैं. जैसे इस वीडियो में सपना चौधरी के गाने पर दो लड़के रेलवे स्टेशन पर दमदार डांस करते नजर आ रहे हैं. हरियाणवी गाने पर शानदार डांस स्टेप्स देख पब्लिक ने भी देखने के लिए ब्रेक लगा दिए. 'सॉलिड बॉडी' पर इतना शानदार डांस हर कोई तारीफ कर रहा है. छोरों का देसी डांस देख यूजर्स भी वाह-वाही करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो धमाल मचा रहा है, आप भी देखिए शानदार viral dance video