Brave Monkey: बहादुरी हो तो ऐसी हो..! बिल्ली के लिए मौत से भिड़ा बंदर, देखें वीडियो
Dec 08, 2022, 11:33 AM IST
brave monkey fight to death for cat: सोशल मीडिया पर एक बंदर और बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बंदर की दरियादिली देखने को मिल रही है. दरअसल, कुएं में बिल्ली का एक बच्चा गिरा दिखता है. बंदर का बच्चा उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा देता है. लेकिन बिल्ली का बच्चा भारी होने के कारण उसे निकाल नहीं पाता, बंदर का बच्चा बाहर आवाज लगाता है, जिस पर एक लड़की आती है और बिल्ली के बच्चे को बाहर निकाल देती है. इसके बाद बंदर बिल्ली के बच्चे को गोद में बैठाकर दुलारता है.