थम गई थी सांस लेकिन मौत को हराकर लौटा मासूम, डॉक्टर ने अस्पताल में काटा केक VIDEO
Oct 08, 2022, 16:55 PM IST
संजय लोहानी/सागर: अगर धरती में किसी इंसान को भगवान की संज्ञा दी गई है तो वो है डॉक्टर. सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में एक मासूम मरीज उपचार के बाद मौत के मुहाने से लौट आया तो परिजनों के साथ-साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर डॉक्टरों ने मासूम सत्यम का केक काटा. देखिए video