स्टेज पर बिजली जैसी थिरकी दूलहन, डांस ने शादी में लगाए चार चांद!
Nov 20, 2022, 14:55 PM IST
Bride amazing dance: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर दुल्हन के डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को देख आप दुल्हन के एनर्जेटिक डांस की अंदाजा ही लगा सकते हैं, कि किस तरह दुल्हन शादी में डांस करने के लिए एक्साइटेड है. 'बिजली-बिजली' गाने पर ताबड़तोड़ डांस देख भरी महफिल में शोर मच गया. व्हाइट लहंगा में दुल्हन को देख यूजर्स भी दीवाने हो गये. आ