पति से नजर छिपाते हुए दुल्हन ने खाया गुटखा, दुल्हन की इस हरकत को देख लिया बारातियों ने, फिर जो हुआ देखें इस वीडियो में
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. दूल्हा अपना फोन निकालकर किसी से बात करने लगता है और तभी दूल्हे से नजर छिपाते हुए महिला यहां वहां देखने लगती है और फिर कुछ ऐसा करती है जो सबको चौंका देता है. दरअसल पति से नजर छिपाते हुए दुल्हन गुटखा का पैकेट फाड़ती है और तुरंत उसे मुंह में डालकर चबाने लगती है. वायरल हो रहे वीडियो में महिला को गुटखा में जर्दा मिलाते हुए भी देखा जा सकता है।