दुल्हन ने कबूतर सॉन्ग पर किया शानदार डांस, ससुराल वाले हुए भौचक्के, देखिए
Sep 29, 2022, 22:33 PM IST
Bride dance viral: आजकल शादी के टाइम पर दुल्हन का डांस काफी ट्रेंड में रहता है. इसी तरह आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के पहले दिन ही किस तरह दुल्हन ने ससुराल में शानदार डांस किया. सपना के काफी ट्रेडिंग
सॉन्ग में से कबूतर सॉन्ग भी है जिस पर लोग आये दिन डांस वीडियो बनाते ही रहते हैं. कबूतर गाने पर इतना जबरदस्त डांस देख ससुराल वालो ने जमकर प्यार लुटाया. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देख मदहोश हो गये.....