Bride Viral Video: विदाई से पहले दुल्हन पहुंची कॉलेज, देखी नहीं होगी ऐसी परीक्षा
May 18, 2023, 13:37 PM IST
Dulhan in Exam Hall: 16 मई को बीए थर्ड ईयर की समाजशास्त्र की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में एक लड़की दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची. परीक्षा देने पहुंची इस नई-नवेली दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए लड़की ने कहा कि अगर मेरी शादी जरूरी है तो परीक्षा भी जरूरी है. इसलिए परीक्षा के बाद ही मेरी विदाई होगी.