दुल्हन ने बग्घी में सवार होकर निकाली बारात, काला चश्मा लगाकर किया जोरदार डांस
Jul 09, 2022, 23:43 PM IST
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी बारात निकालते हुए नजर आ रही है. दुल्हन खुद के बारात में काला चश्मा लगाकर डांस कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन बग्घी में सवार है. दुल्हन का इश्क तेरा तड़पावे गाने पर डांस का वीडियो वायरल अब वायरल हो रहा है.