Video: नौकरी के नाम पर अरब में महिला को फंसा दिया दलाल, वापसी के लिए PM से लगाई गुहार
Nov 17, 2020, 21:40 PM IST
सऊदी अरब से वतन वापस आने के लिए हरदा की रहने वाली एक महिला ने विदेश मंत्री व प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो भेज कर मदद मांगी है. महिला को एक दलाल ने नौकरी का लालच देकर 11 महीने पहले एक व्यक्ति के माध्यम से सऊदी अरब भेजा था.