Sehore News: BJP को वोट देने पर मुस्लिम महिला से मारपीट! देवर पर लगा पिटाई का आरोप
Sehore News: सीहोर में बीजेपी को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला से उसके देवर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. सीहोर जिले के ग्राम बाजार बरखेड़ा की रहने वाली समीना बी ने बताया कि 4 दिसंबर को मैं और मेरा परिवार बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे थे. इसी दौरान मेरा देवर जावेद आया और मुझे लाठी-डंडों से पीटने लगा. मेरे देवर जावेद मेरे परिवार द्वारा बीजेपी को वोट देने से नाराज था, इसलिए उन्होंने मुझे पीटा. जब समीना ने इसकी शिकायत अहमदपुर थाने में की तो पुलिस ने देवर जावेद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने अभी तक उक्त मामले में जावेद को गिरफ्तार नहीं किया है. इसी को लेकर समीना बी ने आज सीहोर कलेक्टर को आवेदन दिया और इंसाफ की गुहार लगाई.