Sagar: साले के सीने में जीजा ने दागी 3 गोलियां, ससुराल में बुरी लग गई थी ये बात
Sep 10, 2022, 16:23 PM IST
Sagar News: रात को 3 बजे ससुराल में रुके जीजा ने साले से कहा कि वह अभी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता है. साले ने कहा कि अभी रात है, सुबह ले जाना. इसपर जीजा को गुस्सा आ गया और उसने साले के ऊपर तीन गोलियां दाग दी. यह वाकया मध्य प्रदेश के सागर जिले का है.