Indore Video: इंदौर में बहन की लव लाइफ से नाराज था भाई, बॉयफ्रेंड का जला दिया घर
Indore Video: इंदौर के चंदन नगर में एक घर में आग लगाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज किया है.पुलिस के मुताबिक बहन से बात करने से नाराज भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके प्रेमी के घर में आग लगा दी. आग लगने से घर का हॉल आग की चपेट में आ गया था.पुलिस के मुताबिक अभिषेक पगारे की शिकायत पर आयुष और उसके साथी के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज किया गया है.