युवकों के दो गुटों में हिंसक लड़ाई, लाठी-डंडों के बाद निकली तलवारें, Video Viral
Jan 03, 2023, 12:11 PM IST
ग्वालियर में सड़क पर हिंसा का वीडियो सामने आया है. जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. लाठी-डंडों के अलावा सरेराह तलवार तक निकल आई. जिससे बाजार में दहशत का माहौल हो गया. मामला स्टेट बैंक के चौराहे का है. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात ये रही कि पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. देखिए video