Sagar News: MP में नहीं थम रही बरबर्ता! युवक को पीटा, पटका और बड़ा सा पत्थर उठाकर...
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में जानलेवा हमले का लाइव वीडियो सामने आया है. मामला गोपालगंज थाना के तिली गांव क्षेत्र है. यहां कुछ दबंग एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करते नजर रहे हैं. एक शख्स घर के सामने हाथों में तलवार लिए बैठा है और गाली-गलौच कर रहा है, जबकि अन्य बदमाश युवक को डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं. पीटने के बाद उसे घसीटते हुए लाए और जमीन पर पटक कर उस पर पत्थर से वार किया. SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. तथ्य सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.