BSP विधायक रामबाई इस कारण पहुंचीं वृद्धाश्रम, गाया बुंदेली गीत, देखें Video
Tue, 15 Jun 2021-9:00 am,
मध्य प्रदेश में पथरिया सीट से विधायक रामबाई सिंह अपने आरोपी पति का जन्मदिन मनाते नजर आईं. वो भी वृद्धाश्रम में. यहां उन्होंने बुजुर्गों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और उनके साथ बुंदेली गीत पर नाच-गाना भी किया. उनके पति कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपों में जेल में बंद है.