बजट पेश करते समय वित्त मंत्री की फिसली जुबान, बोलीं- रिमूव ओल्ड पॉलिटिकल व्हीकल... संसद में गूंजे ठहाके VIDEO
Feb 01, 2023, 13:33 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman) अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण की जुबान फिसल गई. दरअसल वित्त मंत्री ओल्ड व्हीकल के बदले को लेकर कुछ कह रही थी तभी अचानक वो बोलने लगीं कि रिमूव ओल्ड पॉलिटिकल व्हीकल... फिर कहा- सॉरी ओल्ड पॉल्यूटेड व्हीकल. देखिए video