MP Chunav 2023: बुधनी में CM शिवराज के खिलाफ लड़ेंगे `हनुमान`, कांग्रेस ने दिया विक्रम मस्ताल को टिकट
MP Assembly Election 2023: CM शिवराज की सीट बुधनी से कांग्रेस ने TV एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. विक्रम TV सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर काफी पॉपुलर हो गए थे. CM शिवराज इस सीट से 5 बार के विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस 20 साल से इस सीट पर जीत का इंतजार कर ही है. देखें पूरा वीडियो-