buffalo and girl: भैंस ने ऐसे चुकाया लड़की के चारे का कर्ज, दोबारा उठ ना सकी बेचारी
Aug 31, 2022, 10:30 AM IST
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की भैंस का चारा देती है और उसके बाद डांस करने लगती है. देखते ही देखते भैंस लड़की को पटक देती है. वीडियो वायरल होने के बाद इसपर जोरदार मीम बन रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर psycho_biihari ने शेयर किया है. लोगों ने कहा भैंस ने चुकाया चारे की कर्ज, सा पटका दोबारा उठ ना पाई बेचारी. आप भी लें मीम का मजा.