Ladki Aur Bhains: लड़की के साथ भैंस ने मटकाई कमर, अच्छी-अच्छी डांसरों को आई शर्म
Buffalo Dance With Girl: सोशल मीडिया पर एक भैंस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो लड़की के कहने पर कमर मटका रही है. डांसिंग भैंस का वीडियो देखकर लोग काफी सोशल मीडिया में मजे ले रहे हैं. कोई इसे सपना चौधरी की तरह का नाच बता रहा है तो कोई कुछ. खास देखें भैंस के नाच का वीडियो.